शक्ति किटें व प्रशस्ति पत्र पाकर खुश नजर आईं समूह की महिलाएं

हमीरपुर : मुख्यालय के नगर पालिका परिसर स्थित आंबेडकर पार्क में मंगलवार को दीनदयालय अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन/राष्ट्रीय ग्रामीण मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूहोें के सशक्तीकरण एवं स्वावलंबन के लिए शक्ति वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें समूह की महिलाओं को सम्मान एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाली सक्रिय समूह की महिलाओं प्रशस्ति पत्र एवं शक्ति किट देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र में गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा उद्योगों के माध्यम से जुड़कर आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी होने के संबंध में दयावती, रूचि मिश्रा, ज्योति गुप्ता, छाया गुप्ता ने अपने-अपने अनुभव साझाकर तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा विभिन्न विभागों से संचालित योजनाओं से लाभान्वित होकर समूह के स्टाल लगाकर जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को उत्कृष्ट कार्य करने वाली सक्रिय समूह की महिलाओं को प्रशस्ति पत्र, शक्ति किट एवं सम्मान स्वरूप अंगवस्त्र का वितरण मुख्य अतिथि सदर विधायक डा.मनोज प्रजापति, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील पाठक, चेयरमैन कुलदीप निषाद, जिलाधिकारी राहुल पांडेय, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष डा.आराधना राजपूत, जिला महामंत्री उमाकांत राजपूत के द्वारा किया गया। शहरी एवं ग्रमीण के क्षे़त्र के अंतर्गत 600 दीदियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें 12 क्लस्टर संघ के पदाधिकारी समूह सखी, बैंक सखी, लखपति दीदी, बीटीसी सखी, आजीविका सखी, स्वास्थ्य सखी, ग्राम्य संगठन एवं समूह के सदस्य उपस्थित रहे। इस मौके पर कार्यक्रम के नोडल अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला, एडीएम न्यायिक नागेंद्र नाथ यादव, अतिरिक्त एसडीएम व परियोजना अधिकारी डूडा खालिद अंजुम, जिला प्रबंधक एनआरएलएम प्रशांत मिश्रा, शहरी मिशन प्रबंधक जितेंद्र त्रिपाठी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button