धरौहरा में टंकी का पानी पाकर ग्रामीणों में आपार खुशी

कोठी। जल जीवन मिशन योजना तहत हर घर जल का सपना हरख ब्लॉक क्षेत्र के धौरहरा गांव के लोगों का साकार हो गया। क्योंकि शुक्रवार से गांव के दर्जनों परिवारों को शुद्ध व स्वच्छ पेयजल की सुविधा मिल गई।
ग्रामीणों ने प्रधान व उनके प्रतिनिधि को आभार व्यक्त किया। प्रधान के अथक परिश्रम के बाद पानी टंकी निर्माण से लेकर पाइपलाइन बिछाने मानरीटिंग की गई। जिसके नतीजा ग्रामीणों को जनवरी में ही पेयजल उपलब्ध हो गया।

हरख ब्लॉक क्षेत्र के धौरहरा गांव में प्रधान शशि यादव और उनके प्रतिनिधि विजय कुमार यादव की मेहनत का रंग सरकार हो रहा है। गांव में चहुओर विकास की गंगा बहाने के साथ हर घर को शुद्ध पेयजल मुहैया कराकर एक और कड़ी जुड़ गई है। क्योंकि यहां ब्लॉक क्षेत्र की करीब तीन दर्जन से अधिक पंचायत में पानी टंकी निर्माण से लेकर पाइपलाइन बिछाने कार्य में कोसों दूर है। वहीं धौरहरा गांव में शुक्रवार से लोगों को शुद्ध पेयजल मिल गया। पानी के करीब तीन दर्जन से अधिक कनेक्शन भी हो गए। ‌ गांववासियों ने प्रधान का आभार व्यक्त किया है। प्रधान प्रतिनिधि विजय कुमार यादव का कहना है कि गांव के विकास को लेकर वह संकल्पबद्ध है। शासन से उपलब्ध कराए गए बजट का शतप्रतिशत वित्तीय वर्ष में खर्च कर गांव के प्रत्येक व्यक्ति को विकास से जोड़ना उनका लक्ष्य है। उनके द्वारा गांव में कराए गए विकास कार्यों में इंटरलॉकिंग, खड़ंजा, सीसीटीवी कैमरा आदि की सराहना करते हुए मनरेगा मजदूरों को भी काम दिलाने की उपलब्धियां की गिनाई।

Related Articles

Back to top button