सेवानिवृत्त कर्नल का मोबाइल फोन हैंक कर हैंकरो ने

कराया 13,51,151 रूपये का लोन

बैंक ने लगाया जुर्माना, पुलिस से की शिकायत

लखनऊ। आशियाना थाना इलाके में रहने वाले एक सेवानिवृत्त कर्नल को साइबर हैकरों ने ग्रीन गैस सक्रिय करने के नाम पर लिंक भेज एकाउंट हैक कर 13,51,151 रूपये का लोन करा लिया। वही बैंक द्वारा लोन वापसी के नाम पर हजारों रूपये का जुर्माना लगाया गया है। जिसके चलते पीड़ित ने  साइबर सेल सहित स्थानीय थाने में पुलिस से लिखित शिकायत की है ।आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित जलवायु विहार में रहने वाले  कर्नल वी० के० पी० शर्मा आर्मी से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। अनुसार उन्होंने अपने मकान के दूसरी मंजिल पर ग्रीन गैस कनेक्शन का आवेदन दिया है। पीड़ित के बीते 10 जून की सुबह उनके मोबाइल फोन नम्बर पर एक अंजान मोबाइल फोन से काल आया और कालर ने उनसे उनका ग्रीन गैस कनेक्शन सक्रिय कर की बात कहते हुए उनके वाट्सएप पर एक लिंक भेज 10 रूपये बताए नम्बर पर भेजने की बात कही। जिसपर उन्होंने जालसाजों के बताए लिंक पर अपने आईसीआईसीआई बैंक एकाउंट से नेट बैंकिंग द्वारा 10 रूपये भेज दिया। वही पीड़ित का कहना था कि   उसके एकाउंट से पैसे भी नहीं कटे और फोन डिसकनेक्ट हो गया।  जिसपर उन्होंने शंका होने पर बैंक शाखा को फोन किया लेकिन बैंक द्वारा शाखा में आकर शिकायत करने की बात कही गई। जिसपर वह अपनी बैंक शाखा गए तो उन्हें मालूम हुआ है किसी ने उनका मोबाइल फोन हैंक कर 13,51,151 रुपये का लोन उनके खाते मे ट्रांसफर करा दिया था। जिसकी जानकारी होने पर उन्होंने अपना बैंक खाता ब्लक करा लोन वापसी की बात बैंक से की। आरोप है कि बैंक द्वारा उनसे लोन वापसी के नाम पर 80 हजार रुपये जुर्माना लगाए जाने की बात कही जा रही है। जबकि उनकी कोई गलती भी नहीं है। जिसके चलते उन्होंने साइबर सेल सहित स्थानीय थाने में पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button