हमीरपुर : मुस्करा ब्लाक के लोदीपुर निवादा गांव में श्रीराम कथा का शुभारंभ करने के लिए दो दिसंबर की दोपहर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का हेलीकाप्टर निवादा गांव की धरती पर उतरेगा। जहां पर वह श्रीराम कथा कार्यक्रम में शामिल होगें। करीब साढ़े तीन घंटे तक पूर्व राष्ट्रपति निवादा गांव में रुकेंगें और फिर हेलीकाप्टर से कानपुर के लिए रवाना हो जाएंगें।
दो दिसंबर से मुस्करा ब्लाक के लोदीपुर निवादा गांव में शुरू होने वाली श्री राम कथा और श्रीराम महायज्ञ कार्यक्रम को लेकर तेजी से तैयारियां चल रही है। इस कथा का शुभारंभ करने के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का भी आगमन निवादा में हो रहा है। जिसको लेकर हेलीपैड आदि तैयार किया जा रहा है। वहीं पूर्व राष्ट्रपति के आगमन का प्रोटोकाल भी बुधवार की देरशाम आ गया। इस प्रोटोकाल के अनुसार दो दिसंबर की दोपहर करीब साढ़े 11 बजे पूर्व राष्ट्रपति हेलीकाप्टर से निवादा गांव आएंगें और यहां पर आयोजित रामकथा में शामिल होने के बाद वह दोपहर करीब तीन बजे हेलीकाप्टर से कानपुर के लिए रवाना हो जाएंगें। पूर्व राष्ट्रपति का प्रोटोकाल आते ही प्रशासनिक अधिकारियों में हलचल फैल गई है और उनके आगमन को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही है।