जिले में अलग अलग हादसे में आधा दर्जन लोगो की मौत पांच घायल भर्ती

बदायूं । बीते दिन दोपहर 2 बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई। जबकि मां-बेटी घायल हो गई। मृतकों में 2 संभल और एक बदायूं का रहने वाला था। हादसे के बाद पहुंची पुलिस ने घायल महिला और बच्ची को अस्पताल भिजवाया और तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना इस्लामनगर थाना क्षेत्र के चिचेटा गांव के पास की है। संभल के भारतन गांव का संजू (31) पुत्र श्याम सिंह अपने दोस्त अजय पुत्र गिरिराज के साथ बहन की ससुराल उघैती होली खेलने आया था। यहां से होली खेलकर दोनों एक दूसरी रिश्तेदारी में जाने के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते में विपरीत दिशा से आ रही अन्य बाइक से उनकी बाइक टकरा गई। हादसे में संजू व अजय के अलावा दूसरी बाइक पर सवार प्रमोद (44) उनकी पत्नी गीता (37) के अलावा उनकी डेढ़ साल की नातिन आशी गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रमोद फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के कस्बा मुड़िया धुरेकी के रहने वाले थे। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर आई, लेकिन तब तक एम्बुलेंस नहीं पहुंची। ऐसे में सभी घायलों को पुलिस किसी तरह सरकारी जीप से कस्बा रुदायन के सीएचसी लेकर पहुंची। यहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद प्रमोद समेत संजू व अजय को मृत घोषित कर दिया। जबकि बाकी के दोनों घायलों का इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने

स्कूटी सवार किसान को पीछे से वाहन ने मारी टक्कर

बदायूं । स्कूटी सवार किसान को पीछे से वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ, जब किसान सोमवार रात अपने गांव जाने को निकला था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिवार वालों को सौंप दिया है। हादसा बरेली-आगरा हाईवे पर बिनावर थाना क्षेत्र में मलगांव रेलवे क्रासिंग के पास हुआ। शहर के मोहल्ला सम्राट अशोक नगर निवासी रामचंद्र सागर (52) मोहल्ले में ही किराना की दुकान चलाते थे। वह मूलरूप से वह बिनावर थाना क्षेत्र के रहमा गांव के रहने वाले थे। वहीं उनकी खेतीबाड़ी थी। कुछ समय दुकान को देते थे तो बाकी का वक्त खेती किसानी में लगे रहते थे। रात को वह स्कूटी लेकर बदायूं से अपने गांव जा रहे थे। रास्ते में गांव के मोड़ पर स्कूटी धीमी की तो पीछे से आ रहे किसान वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि ड्राइवर वाहन लेकर बरेली की ओर भाग निकला स्कूटी नंबर से हुई पहचान पुलिस उन्हें जिला अस्पताल लेकर आई। यहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। स्कूटी के नंबर और जेब में मिले मोबाइल के आधार पर पुलिस ने शव की शिनाख्त की। परिवार वालों को हादसे की जानकारी दी। इस पर परिजन यहां रोते-बिलखते आ पहुंचे।

तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

बदायूं । तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मरने वाला युवक प्रमोद होली मिलने अपने रिश्तेदार के घर गया था। घर लौटते समय यह हादसा हो गया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। प्रमोद (27) पुत्र कन्हईलाल वजीरगंज थाना क्षेत्र के नदवारी गांव का रहने वाला था। वह कादरचौक इलाके के लभारी गांव में रहने वाले अपने रिश्तेदार के घर गमी की होली में शामिल होने गया था। साथ में उसके दोस्त भूरे व मुकेश भी थे। ये दोनों भी नदवारी गांव के रहने वाले हैं। तीनों रिश्तेदारी में पहुंचे और वहां से लौटते समय रास्ते में अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की स्थिति भी गंभीर पुलिस उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंची। यहां डाक्टर ने तीनों को भर्ती करके इलाज शुरू कर दिया। इलाज के दौरान प्रमोद ने दम तोड़ दिया। दोनों घायलों की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस की सूचना पर इन युवकों के परिवार वाले भी यहां पहुंच गए।

Related Articles

Back to top button