मलिहाबाद,लखनऊ। मलिहाबाद के महमूदनगर और बड़ी गढ़ी गांव के सम्पर्क मार्ग पर बागों मे शुक्रवार रात कई बन्दरों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व वन विभाग की टीम ने देर रात व शनिवार सुबह तक बागों और आस पास जंगलों में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान उन्हें पांच बन्दरों के शव मिले हैं। जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि किसी शरारती तत्व ने चनों में जहर मिलाकर डाल दिया है। उन चनों को खाकर ही इन बन्दरों की मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
वन विभाग के दरोगा मंगतू चौधरी ने बताया कि शनिवार सुबह बड़ी गढ़ी गांव में कई बन्दरों की मौत होने की सूचना मिली। मौके पर वन विभाग की टीम के साथ गांव के आसपास के बागों और जंगलों में सर्च आपरेशन चलाया गया। इस दौरान पांच बन्दर मृत पाये गये। इन शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही सर्च अभियान चलाया जा रहा है। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक साथ इतने बन्दरों की संदिग्ध मौत होने के मामले में गम्भीरता से जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के आसपास दर्जनों बन्दरों का झुंड बागों और जंगलों में रहता है। सम्भव है कि किसी के बाग में इन बन्दरों द्वारा आम को ज्यादा नुकसान पहुंचाया गया हो। जिससे परेशान बागवान ने ही उन्हें चने में जहरीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया हो। वहीं ग्रामीणों में इस बात की भी चर्चा है कि किसी शरारती तत्व ने इस घटना को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया है।
बहरहाल मानवता को शर्मशार करने वाली इस घटना के आरोपियों की पड़ताल में मलिहाबाद पुलिस पूरी तरह से जुट चुकी है। इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि फिलहाल वन विभाग की तरफ से कोई तहरीर अभी तक नहीं मिली है। तहरीर मिलने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा। वहीं वन विभाग पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद उसी आधार पर कार्यवाही तय करेगा। इस संबंध में रेंजर सोनम दीक्षित ने बताया कि सभी वन जीव (बंदर) को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा की मौत किस कारण से हुई है।