गोरखपुर विश्वविद्यालय में कला संकाय भवन के बाहर खुले में बैग रखकर परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों के आधा दर्जन मोबाइल फोन व बैग चोरी हो गए। जानकारी होने पर छात्र सीसीटीवी फुटेज की मदद लेना चाहे तो पता चला कि कैमरा ही खराब है। इसके बाद आक्रोशित विद्यार्थियों ने नारेबाजी करते हुए प्रशासनिक भवन स्थित कुलपति कार्यालय पर प्रदर्शन करने लगे।
बाद में मुख्य नियंता प्रो. सतीश कुमार पांडेय ने उनका ज्ञापन लिया और समझा कर शांत कराया।
गोरखपुर विश्वविद्यालय के कला संकाय में कृषि विभाग के प्रथम सेमेस्टर की सोमवार को परीक्षा चल रही थी। छात्र-छात्राएं सुबह अपना बैग व मोबाइल फोन कला संकाय के बाहर रखकर पेपर देने चले गए। परीक्षा समाप्त होने के बाद आए तो कई का बैग व मोबाइल फोन गायब मिला। ऐसे सात छात्र-छात्राएं सामने आए जिनका सामान चोरी हुआ था।
प्रदर्शन करने वालों में छात्र नेता अंकित वर्मा, सुशांत शर्मा, आदर्श शुक्ला, आनंद वर्मा, रवि पांडेय, सत्यम सिंह, आनंद सिंह, सत्यप्रकाश शुक्ला व अन्य छात्र मौजूद रहे।