हल्द्वानी: रोज साथ कॉलेज जाना वाला साथी बुधवार को जब असिस्टेंट प्रोफेसर के घर पहुंचा तो उसके होश फाख्ता हो गए। असिस्टेंट प्रोफेसर जमीन पर बेसुध पड़ा था और सांसें बंद थीं। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अनुमान है कि प्रोफेसर ने जहर खाकर आत्महत्या की है।
जानकारी के मुताबिक मूलरूप से द्वाराहाट निवासी हेमंत कांडपाल (45 वर्ष) पुत्र तारा दत्त कांडपाल यहां ट्यूलिप कॉलोनी में किराए पर रहते थे और उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रॉफेसर के पद पर तैनात थे। वह रोजाना साथी प्रोफेसर के साथ कॉलेज जाते और आते थे, बुधवार को भी साथी उन्हें लेने पहुंचा।
कई आवाज लगाने के बावजूद जब वह बाहर नहीं आए तो साथी अंदर पहुंचा। हेमंत जमीन पर बेसुध पड़े थे। साथी ने चेक किया तो सांसें भी नहीं चल रही थीं। आनन-फानन में वह उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक हेमंत का अपनी पत्नी से विवाद भी चल रहा था और वह यहां अकेले रहते थे। पुलिस को शक है कि जहर की वजह से हेमंत की मौत हुई। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह सामने आएगी।