उत्तराखंड: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत बृहस्पतिवार को हल्द्वानी से मुनस्यारी, पिथौरागढ़ और चंपावत के लिए हेलीकॉप्टर सेवा को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मुख्यमंत्री आवास पर नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए धामी ने कहा कि इन शहरों के बीच हवाई सेवा का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि यह सेवा न केवल दूरदराज के इलाकों को जोड़ेगी बल्कि आपात्कालीन समय में राहत और बचाव कार्यों में भी मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले जॉली ग्रांट हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया गया था और जल्द ही देहरादून-अमृतसर, देहरादून-पंतनगर, देहरादून-अयोध्या मार्ग पर हवाई सेवा शुरू हो जाएगी।
उन्होंने कहा, ‘‘हम त्रिजुगीनारायण, लैंसडाउन आदि स्थानों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा भी शुरू करने जा रहे हैं। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।