हज-2024 हेतु हज कमेटी ऑफ इण्डिया द्वारा सर्कुलर-13 जारी

महरम श्रेणी मे महिलाओं के लिए 500 सीटें की गयी आवंटित

उन्नाव। हज-2024 हेतु हज कमेटी ऑफ इण्डिया द्वारा सर्कुलर-13 जारी किया गया है जिसके अनुसार महरम श्रेणी मे महिलाओं के लिए 500 सीटें आवंटित की गयी है। अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी आकांक्षा दुबे ने बताया है कि ऐसी महिलाएं जो अपने महरम के साथ किन्ही कारणवश तैसे पासपोर्ट समय से जारी न होने के कारण आवेदन नही कर सकी हैं तथा उनके महरम का हज-2024 हेतु चयन कर लिया गया है, ऐसी महिलाएं अपने महरम के कवर में सम्मिलित होने हेतु उक्त सुविधा के अन्तर्गत आवेदन कर सकती है।
उन्होने बताया है कि ऐसी महिला जिन्होने पूर्व में हज कमेटी या प्राइवेट टूर आपरेटर के माध्यम से हज न किया हो, ऐसी महिलाओं को हज कमेटी ऑफ इण्डिया, मुम्बई की वेबसाईट https://hajcommittee.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। हस्तलिखित या टाइप किया हुआ प्रार्थना पत्र या आवेदन मान्य नही होगा यह ऑनलाइन आवेदन 15 मार्च 2024 तक ही किया जा सकेगा, आवेदक के पास वैद्य मशीन पठित पासपोर्ट जिसकी वैद्यता 31 जनवरी 2025 तक होना आवश्यक है। आवेदन करते समय महरम होने का प्रमाण अपलोड करना आवश्यक है जिससे कि महरम होना साबित हो सकें। जिस कवर में महिला आवेदन कर रही है उसमें आवेदक को सम्मिलित करते हुए पाॅच से अधिक आवेदन न हों। चयन होने के उपरान्त ऑनलाइन आवेदन फार्म अन्य प्रपत्रों सहित जिसमें आवेदन फार्म का प्रिन्टआउट, पासपोर्ट की फोटोप्रति पत्र, मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट धनराशि की पे-स्लिप हज कमेटी ऑफ इण्डिया मुम्बई को प्रेषित किया जाना होगा। आवेदन का चयन मेरिट के आधार पर किया जायेगा, 500 से अधिक आवेदन होने पर आनलाइन लाटरी के माध्यम से चयन किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button