बच्चों को पढातीं एसडीएम सदर
लखीमपुर खीरी। सरकारी स्कूलों में पठन पाठन की गुणवत्ता स्कूल की साफ सफाई, शिक्षकों व छात्र छात्राओं की उपस्थिति मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता इत्यादि का जायजा लेने के उद्देश्य से एसडीएम (सदर) श्रद्धा सिंह ने ब्लाक लखीमपुर के तहत संविलियन विद्यालय ढसरापुर एवं कोरैया जंगल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम ने गुरुजी बनकर बच्चों को गणित, अंग्रेजी के साथ हिदी के कई सवाल पूछकर उनका ज्ञान परखा। सही उत्तर देने वाले बच्चों को ने दुलार कर उत्साहवर्धन किया।
परिषदीय विद्यालय ढसरापुर के निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने विभिन्न पंजिकाओं का अवलोकन कर शिक्षकों की उपस्थिति के सम्बंध में भी बच्चों से ही पूंछतांछ कर कक्षा में छात्रों से पढ़ाई के बारे में जानकारी लेते स्कूल में पढ़ रहे छात्र छात्राओं को मन लगाकर पढ़ाई करने और अपने परिवार व जिले का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।एसडीएम ने शिक्षण स्टाफ को बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के साथ साथ सांस्कृतिक खेल व उनके रूचि के अनुसार जागरूक करने के निर्देश दिए। वहीं संविलियन विद्यालय कोरैया जंगल के निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने छात्र छात्राओं से रूबरू होते हुए उन्हें मन लगा कर पढ़ने गुरूजनों व माता पिता का आदर करने स्वच्छता अपनाने की नसीहत देते हुए कक्षाओं में बच्चों के बीच जाकर अध्यापन कार्य की बारीकी से पड़ताल कर गुरुजी बनकर करीब आधा घंटा तक बच्चों के ज्ञान और कार्यो को देखा और परखा। गणित के सवाल किए, जिसका कई बच्चों ने सटीक जवाब दिया, जबकि अंग्रेजी से संबंधित सवालों पर का सही उत्तर देने पर बच्चों को दुलार किया।