गुजरात: कांग्रेस MLA चिराग पटेल ने विधायक पद से दिया इस्तीफा

एक तरफ कांग्रेस दिल्ली में इंडिया गठबंधन के अन्य दलों के साथ सीटों के बंटवारे को लेकर मंथन कर रही है तो दूसरी ओर गुजरात में उनकी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब गुजरात में चिराग पटेल ने अपने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. चिराग पटेल गुजरात की खंभात विधानसभा सीट से विधायक थे

इस्तीफा देने के हैं कई कारण: चिराग पटेल

उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देने के बाद कहा कि कांग्रेस से इस्तीफा देने के कई कारण हैं. मुख्य कारण पार्टी की विचारधारा है जो देश के खिलाफ है.. कांग्रेस नेताओं के पास सकारात्मक दृष्टिकोण नहीं है

शंकर चौधरी से मुलाकात के बाद दिया इस्तीफा

चिराग पटेल ने विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी से मुलाकात के बाद विधायक पद से इस्तीफा दिया है, जिसके बाद से अंदाजा लगाया जा रहा है कि उनकी भाजपा में घर वापसी हो सकती है, क्योंकि वह साल 2020 में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे. वह कांग्रेस में शामिल होने से पहले भाजपा युवा मोर्चा में सक्रिय थे

बीजेपी के गढ़ में कराई थी पंजे की एंट्री
चिराग पटेल ने भाजपा का गढ़ कही जाने वाली खंभात विधानसभा सीट पर 2022 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कर कांग्रेस के वनवास को खत्म किया था. 1990 से भाजपा इस सीट पर जीती आ रही थी, लेकिन 2022 में उन्होंने भाजपा के विधायक महेश रावल को 3711 मतों से शिकस्त दी थी

चिराग पटेल के इस्तीफा देने के बाद अब गुजरात में कांग्रेस के पास 16 विधायक रहे गए हैं. इससे पहले दिल्ली और पंजाब की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी के एकमात्र विधायक ने भी अपनी पार्टी का साथ छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया था। बता दें कि 182 सदस्यों वाली गुजरात विधानसभा में अब दो विधानसभा सीटें खाली हैं

Related Articles

Back to top button