सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज के शेयरों में आया उछाल सितंबर तिमाही में प्रॉफिट 5 प्रतिशत बढ़ा

नई दिल्ली। भारत की चौथी बड़ी दवाई निर्माता कंपनी सन फार्मा ने अपने वित्त वर्ष 24 के दूसरे तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। नतीजों के मुताबिक सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज का सितंबर तिमाही में कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट 5 प्रतिशत बढ़ा है।

सन फार्मा ने बताया कि कंपनी का नेट प्रॉफिट 5 प्रतिशत बढ़कर 2,375 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने इसका कारण घरेलू और अमेरिकी बाजारों में मजबूत बिक्री को बताया है। वहीं एक साल पहले की समान तिमाही में सन फार्मा का प्रॉफिट 2,262 करोड़ रुपये था।

परिचालन से कितना बढ़ा राजस्व?
वित्तीय नतीजे जारी करते हुए कंपनी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में परिचालन से कुल राजस्व बढ़कर 12,192 करोड़ हो गया, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 10,952 करोड़ रुपये था।

EBITDA से पहले कंपनी की कमाई 3179 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की अवधि में 2,956.5 करोड़ रुपये थी। EBITDA मार्जिन एक साल पहले की अवधि के 27 प्रतिशत के मुकाबले 26.1 प्रतिशत पर था।

क्या रहे सेल्स के आंकड़े?
सन फार्मा की भारत में फॉर्मूलेशन बिक्री 3842.5 करोड़ रुपये रही जो पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 11.1 प्रतिशत अधिक है, वहीं अमेरिकी फॉर्मूलेशन की बिक्री 430 मिलियन डॉलर रही, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 4.2 प्रतिशत अधिक है।

सन फार्मा के प्रबंध निदेशक दिलीप सांघवी ने कहा कि मध्यम से गंभीर एलोपेसिया एरियाटा के उपचार के लिए यूएस एफडीए द्वारा ड्यूरक्सोलिटिनिब एनडीए की स्वीकृति कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।

2.5 प्रतिशत चढ़ा शेयर
कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन कंपनी का शेयर खबर लिखे जाने तक 2.58 प्रतिशत यानी 28.10 रुपये चढ़कर 1,116.70 पर ट्रेड कर रहा है।

Related Articles

Back to top button