देहरादून । डेंगू के बढ़ते मामले पर ब्लड सैंपल को लेकर शासन ने कैलाश अस्पताल को नोटिस दिया था। इस बारे में कैलाश अस्पताल ने अपना जवाब दिया है। यह जवाब कैलाश अस्पताल के समूह प्रबंध निदेशक कार्तिक शर्मा ने दिया है।
गुरुवार कोे कार्तिक शर्मा ने कहा कि रिपोर्टों में अंतर मिलना संयोग हो सकता है। उन्होंने कहा कि सीएमओ की ओर से जो निर्देश दिया जाएगा, वह उसका पूरा अनुपालन करेंंगे। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय पर ब्लड सैंपल की जांच में अंतर लाने की बात पूरी तरह भ्रामक है। हमारे ब्लड सैंपल की जांच कहीं भी करा ली जाए, वह वैसा ही निकलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार के हर निर्देश का पालन करने वाले लोग हैं।
देहरादून में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिनकी संख्या 1300 के पार कर चुकी है। डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर प्रदेश सरकार काफी चिंतित नजर आ रही है। खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार डेंगू पर मॉनिटरिंग कर रहे हैं। स्वास्थ्य सचिव भी पूरी तरह से हर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।
कुछ दिन पहले डेंगू से जुड़ा हुआ एक मामला देहरादून के एक प्रतिष्ठित निजी अस्पताल में सामने आया था। देहरादून स्थित कैलाश हॉस्पिटल के ऊपर इस बात को लेकर आरोप लगाया गया था कि उनकी रिपोर्ट में प्लेटलेट्स की गलत जानकारी दी जा रही है।