स्व सहायता समूह की महिलाओं का समूह अवधारणा एवं क्षमता वृद्धि प्रशिक्षण का हुआ समापन

बाँदा। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्व सहायता समूहों का 5 दिवसीय समूह अवधारणा एवं क्षमता वृद्धि प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्यालय स्थित एक सभागार में समापन किया गया।जिला शहरी विकास अभिकरण के सहयोग से राष्ट्रीय गौरव युवा विकास संस्थान द्वारा गठित किए गए 15 स्व सहायता समूहों की करीब 120 महिलाओं को समूह के संचालन,नियमित बैठक,नियमित बचत,आंतरिक ऋण,बही खाता रखरखाव एवं ऋण चुकौती के बारे विस्तार से समझाया गया।

प्रशिक्षक के रूप में मौजूद एनयूएलएम के सिटी मिशन मैनेजर आशीष अग्निहोत्री ने स्व सहायता समूहों को सरकारी योजनाओं के माध्यम से दिए जा रहे लाभों के बारे में भी विस्तार से प्रतिभागियों को बताया।उन्होंने बताया,कि 3 महीने पुराने समूहों को आर्थिक लेनदेन में मदद के लिए 10 हजार रूपए का रिवाल्विंग फंड भी दिया जाता है,साथ ही समूहों के छ: माह पूरे होने पर बैंक द्वारा उन्हें 7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर से पहले 1 लाख रुपए का ऋण दिया जाता है,जिसकी राशि आगे 25 लाख तक बढ़ाई जा सकती है।उन्होंने यह भी बताया,कि यदि समूह द्वारा समय से ऋण की चुकौती की जाती है,तो उन्हें उस ऋण पर 4 प्रतिशत अनुदान भी दिया जाता है।प्रशिक्षक के रूप में मौजूद एस डी सेवा संस्थान की निदेशक प्रीति साहू ने महिलाओं को बताया,कि यदि वह अपने-अपने समूहों में ऋण लेकर खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित उत्पादों की मार्केटिंग करती हैं,तो उन्हें सरकार की तरफ से प्रत्येक महिला को 40 हजार रुपए तक की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्व सहायता समूह के गठन एवं रखरखाव पर उत्कृष्ट योगदान करने हेतु सीआरपी रचना सेन,प्रीति साहू,आरती प्रजापति एवं मोबीना को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया,साथ ही खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित उत्पादों पर यूनिट लगाने वाली स्व सहायता समूहों की लीडर अनीता राजपूत,सुमन तिवारी एवं उमा कुशवाहा को पुरुष्कृत कर सम्मानित किया गया।प्रशिक्षण कार्यक्रम में एस डी सेवा संस्थान ने भी सहभाग किया,संस्थान की निदेशक प्रीति साहू ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम में राष्ट्रीय गौरव युवा विकास संस्थान के निदेशक राजेश राज गुप्ता,माँ अम्बे ग्रुप के एमडी अमित किशोर गुप्ता, समाजसेवी अभिषेक त्रिपाठी एवं एन यु एल एम के सीओ पंकज कुशवाहा विशेष रूप से मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button