प्रधानमंत्री मोदी को चीन से मिली बधाई, भारत ने कहा धन्यवाद

नई दिल्ली। भारत ने चीन की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जीत के लिए मिली शुभकानाओं का धन्यवाद दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने चीनी प्रवक्ता के बयान पर कहा कि भारत आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी संवेदनशीलता के आधार पर दोनों देशों के संबंधों को सामान्य बनाने की दिशा में प्रयास जारी रखेगा।

इससे पहले चीन की विदेश मामलों की प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को चुनाव में मिली जीत पर बधाई दी थी। उन्होंने कहा था कि हम चीन-भारत के बीच स्वस्थ एवं स्थिर संबंध की आशा करते हैं।

इसके अलावा चुनाव परिणाम पर ताइवान के राष्ट्रपति लाई चिंग-ते और प्रधानमंत्री मोदी के बीच संदेशों के आदान-प्रदान पर चीन ने आपत्ति जताई थी। चीन ताइवान को स्वतंत्र देश की बजाय चीन का हिस्सा मानता है।

उल्लेखनीय है कि 2020 में गलवान घाटी में हुए घटनाक्रम के बाद से भारत और चीन के संबंधों में खटास पैदा हो गई थी। इसके बाद कई दौर की बैठकों के बाद भी सीमा विवाद हल नहीं हो पाया।

Related Articles

Back to top button