ग्रीक पीएम किरियाकोस मित्सोटाकिस ने पीएम मोदी से की मुलाकात

नई दिल्ली। भारत की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर आए ग्रीक प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस को बुधवार को नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

मित्सिताकिस के साथ उनकी पत्नी मारेवा ग्रैबोव्स्की-मित्सोटाकिस का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वागत किया।

गार्ड ऑफ ऑनर प्राप्त करने के बाद ग्रीक प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी ग्रीस के लिए महत्वपूर्ण महत्व रखती है और वह प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय चर्चा के लिए उत्सुक हैं।

मित्सिताकिस ने कहा, कुछ महीने पहले प्रधानमंत्री की ग्रीस यात्रा के अनुरूप, आधिकारिक राजकीय यात्रा पर भारत आना सौभाग्य की बात है। ग्रीस के लिए, हमारे दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी विशेष महत्व रखती है और हमें न केवल विभिन्न विषयों, राजनीतिक परामर्श, रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा करने का अवसर मिलेगा, बल्कि हमारी दोनों अर्थव्यवस्थाओं के बीच हमारे आर्थिक जीवन को बढ़ावा देने का भी अवसर मिलेगा। इसलिए यहां होना वास्तव में सौभाग्य की बात है और मैं वास्तव में प्रधानमंत्री के रूप में हमारे बीच होने वाली चर्चाओं की प्रतीक्षा कर रहा हूं।

Related Articles

Back to top button