गाज़ा में देर रात अल अहली अस्पताल पर भीषण हमला..

इज़रायल और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच चल रही जंग अभी भी जारी है। हमास आतंकियों ने गाज़ा स्ट्रिपसे 7 अक्टूबर की सुबह इज़रायल पर करीब 5,000 रॉकेट्स से हमला किया था। तब से यह जंग जारी है और आज इस खूनी जंग का 12वां दिन शुरू हो गया है। युद्ध के चलते गाज़ा पर हमले भी बढ़ रहे हैं। बीती रात गाज़ा के अल अहली अस्पताल पर भीषण अटैक हुआ। अस्पताल में इस हमले में 500 लोगों की मौत हो गई है और कई लोगों के घायल होने के साथ ही अस्पताल में भी तबाही मच गई है। इस हमले के लिए इज़रायल पर आरोप लगाया जा रहा है। वहीं इज़रायल इस हमले के लिए इस्लामिक जिहादी आतंकी संगठन को ज़िम्मेदार ठहरा रहा है। अब इस हमले पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर इस हमले पर दुःख व्यक्त किया। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “गाज़ा के अल अहली अस्पताल में लोगों के मरने से गहरा सदमा लगा। पीड़ितों के परिवारों के प्रति हमारी संवेदना है, और घायलों के जल्द ही स्वस्थ होने के लिए हम प्रार्थना करते हैं। इस लड़ाई में नागरिकों की मौत होना गंभीर और निरंतर चिंता का विषय है। इसमें शामिल लोगों को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।”

इज़रायल और हमास के बीच चल रही जंग की वजह से अब तक करीब 4,700 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में इज़रायल और फिलिस्तीन के नागरिक, इज़रायली सैनिक और फिलिस्तीनी आतंकी शामिल हैं। घायलों का आंकड़ा इससे भी ज़्यादा है।

Related Articles

Back to top button