बदायूं। भीषण गर्मी में पानी की तलाश में भटक रहे दस बंदरों की निर्माणाधीन ओवरहैड टैंक में गिरकर मर गए। हादसा फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के परमानंदपुर गांव में हुआ। बीते मंगलवार को गांव के लोगों को दुर्गंध आने लगी तो पुलिस और वन विभाग को अवगत कराया गया।
टैंक में तलाश करने पर बंदरों की खाल और हड्डियां मिलीं। पोस्टमार्टम कराकर बदरों को दफन करा दिया गया। प्रधान द्रोण कृष्ण सिंह ने थाने में तहरीर दी है।
गांव में जल जीवन मिशन के अंतर्गत ओवरहैड टैंक का निर्माण कराया जा रहा है। जेई दीपक सोलंकी ने बताया कि ठेकेदार काम छोड़कर भाग गया है।
वन विभाग के रेंजर मनोज पाल सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम कराकर शव दफना दिया गए हैं। आशंका जताई जा रही है कि पानी की तलाश करते बंदर उसमें गिर गए होंगे।