कुएं में गिरे मवेशी को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से निकाला

निष्पक्ष प्रतिदिन/मलिहाबाद,लखनऊ।

रहीमाबाद के गहदों में एक आवारा मवेशी देर रात कुएं में गिर गया था। उसकी आवाज सुनकर लोगों ने इसकी सूचना प्रधान को दी। प्रधान पति ने पुलिस को मामले की जानकारी दी जिसपर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से मवेशी को सकुशल कुएं से बाहर निकाल लिया।

रहीमाबाद पुलिस के अनुसार गुरुवार को थाना क्षेत्र के गहदो पास उमरावल पंचायत के मजरे बलदेव खेड़ा गांव के पास कुएं में एक आवारा मवेशी गिर गया था। कुएं में गिरने के बाद मवेशी चिल्ला रहा था जिसकी आवाज सुनकर ग्रामीणों ने इसकी जानकारी प्रधान पति अविनाश सिंह को दी। अविनाश सिंह ने कुएं में गिरे मवेशी की सूचना क्षेत्रीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे दारोगा रमेश सोनकर, कांस्टेबल अमित कुमार यादव ने उसे निकालने का प्रयास शुरू कर दिया लेकिन सफलता नहीं मिली। उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचना देकर बुलाया लेकिन वह भी मवेशी को कुएं से निकालने में कामयाब नहीं हो पाए। इसके बाद ग्रामीण वा पुलिस ने हाइड्रा को बुलाकर रस्से के सहारे कुएं में गिरे मवेशी को सकुशल कड़ी मशक्कत के बाद निकाल लिया। पुलिस के इस कार्य शैली से ग्रामीणों ने उनकी सराहना की है।

Related Articles

Back to top button