2 नवंबर आज निकलेगी भव्य कलश यात्रा

  • राष्ट्र जागरण 108 कुंडीय है गायत्री महायज्ञ शुरू

बदायूं । शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में संजरपुर रोड स्थित स्वर्गीय शिक्षक जय सिंह यादव के किसी फार्म पर 2 से 5 नवंबर तक होने जा रहे 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 2 नवंबर आज सुबह 9 बजे देवनागरी इंटर कालेज के सामने से मातृशक्तियों और देवकन्याओं द्वारा सिर पर कलश धारण कर भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। इस कलश यात्रा की अगवाई घोष द्वारा की जाएगी। सुसज्जित झांकियां भी रहेगी। भजन कीर्तन भी होंगे। राष्ट्र जागरण का नया संदेश भी दिया जाएगा।
108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के संयोजक आर्येंद्र सिंह ने बताया कि गायत्री महायज्ञ की तैयारी पूरी हो चुकी हैं। यज्ञशाला और मंच का निर्माण भी हो चुका है। यज्ञ स्थल पर वेद मूर्ति तपोनिष्ट पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य एवं वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा के स्वरूप प्रखर प्रज्ञा-सजल श्रद्धा बरेली के बालक राम द्वारा बनाया गया है। जो आकर्षण का केंद्र रहेगा। यज्ञशाला में 300 से अधिक औषधीय और फलदार पौधों का पूजन किया जाएगा।
इस अवसर पर नरेंद्र पाल शर्मा, भुवनेश शर्मा, धीरेंद्र सोलंकी, सुखपाल शर्मा, रघुनाथ सिंह, नरेंद्र कुमार, प्रदीप माहेश्वरी, ध्रुव यादव, सुभाष यादव, विवेक अग्रवाल, ममता शर्मा, वैभव शर्मा, साधना सोलंकी, सुखपाल यादव, अशोक यादव, उपदेश गुप्ता, आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button