ग्राम पंचायत सचिवालय का प्रयोग विकासशील योजना के बजाए अनाज सुखाने का बना अड्डा

नानपारा बहराइच- जिला बहराइच के विकास खण्ड बलहा के ग्राम पंचायत कोयलहवा के पंचायत भवन की छत पर अनाज सुखाने की प्रथा की नई शुरुआत हो चुकी है। जबकि सरकार के द्वारा ग्राम पंचायत सचिवालय का निर्माण ग्राम पंचायत में हो रही कल्याणकारी योजनाओं के संचालन एवं विकास के लिए लाखों रुपए खर्च करके बनवाई गई और उसमें तैनाती के लिए ग्राम पंचायत सचिव, सहायक ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, ग्राम प्रधान सब की जिम्मेदारियां को बांटा गया और सबके लिए अलग-अलग कमरे भी बनाए गए लेकिन सभी अपनी जिम्मेदारियां से पृथक होकर पंचायत भवन को मात्र एक भवन के रूप में छोड़ दिया। जबकि सरकार के द्वारा ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देशित किया गया कि रोस्टर बनाकर ग्राम पंचायत में अपनी उपस्थिति दर्ज कारण जबकि ऐसा हो नहीं पाया सभी सचिव मनमानी तरीके से अपने सुविधा अनुसार अवैध कार्यालय बनाकर कार्यों का संचालन करते रहे। ग्राम पंचायत के सचिवालय के छत पर मक्का बिछाकर सुखाने का वीडियो फ़ोटो 25 मई का है तबसे अभी तक कोई कार्यवाही विभाग द्वारा नही किया गया।

Related Articles

Back to top button