सरकारी जमीन पर कब्जा, एसडीएम ने दिए जांच के आदेश

सूरतगंज बाराबंकी। सरकारी जमीन पर अवैध कब्जेदारी को लेकर इन दिनों ग्रामीण अंचल के दो पक्ष आमने सामने हैं। गांव में खाली पड़ी सरकारी जमीनों पर दबंगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। जिसे लेकर ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों को जमीन खाली कराने के लिए लिखित प्रार्थना पत्र दिया है। परंतु अधिकारियों का आदेश टेबल दर टेबल बढ़ता रहा। इसके बावजूद दबंगो के कब्जे से बंजर की जमीन मुक्त नहीं हो पा रही है।

बता दें तहसील रामनगर इलाके के थाना मोहम्मदपुर खाला की ग्राम पंचायत कुतलूपुर के नर्सरी गांव में सड़क के किनारे स्थित दलिया प्लांट से सटी बंजर भूमि पर ग्राम प्रधान के सगे संबंधियों द्वारा अवैध निर्माण करवाकर बाउंड्री खड़ी कर दी गई है। रात में गेट लगाते समय इसका विरोध स्थानीय लोगों ने किया तो तनाव की स्थिति पैदा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्य रुकवाकर कुछ लोगों को हिरासत में लिया। ताकि मौके पर सुरक्षा व्यवस्था बरकरार रहे।

ग्राम पंचायत कुतलूपुर के सब्बूर सहित कई लोगों ने बताया कि दलिया प्लांट के बगल में सरकारी खाली पड़ी भूमि अभिलेखों में बंजर दर्ज है। प्रधान प्रतिनिधि ताहिर खां व उनके परिवार की सह पर दूसरी ग्राम पंचायत में रह रहे उनकी सगी बहन व भांजे द्वारा चहरदिवारी निर्माण कार्य कर रात्रि में गेट लगाने की कोशिश की गई। अवैध कब्जे के विरोध में स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। विवाद बढ़ने से तनाव के हालात बन गए। वही रामनगर एसडीएम पवन कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर तहसीलदार को मौके पर भेजा गया था। राजस्व टीम ने भूमि की पैमाइश होने तक कार्य रुकवा दिया है। जांच के उपरांत संवैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button