भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष ने मीरपुर गांव में किया रात्रि प्रवास,लगाई चौपाल
बाराबंकी। भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा ने कहा कि सुरक्षा के बेहतर वातावरण के साथ समाज के प्रत्येक तबके की समृद्धि और खुशहाली ही भाजपा की डबल इंजन सरकार की गारंटी है और यही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी है।कहा कि इस गारंटी को पूरा करने के लिए सरकार पूर्णतया प्रतिबद्ध है।इतना ही नहीं प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार लोगों को सुरक्षा और सम्मान देने के साथ स्वावलंबी भी बना रही है।सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की हकीकत परखने और योजनाओं के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए भाजपा द्वारा शुरू किए गए गांव चलो अभियान के तहत गुरुवार की रात बड्डूपुर मंडल के मीरपुर गांव पहुंचे क्षेत्रीय अध्यक्ष ने उक्त बातें चौपाल के दौरान ग्रामीणों से कहीं।कहा मोदी के नेतृत्व में 2014 के बाद प्रदेश में व्यापक परिवर्तन हुआ है।पहले गांव ,गरीब,नौजवान,महिलाओं और किसान की सुध लेने वाला कोई नहीं था।मगर मोदी सरकार बनने के बाद समाज के हरेक तबके के लिए सरकारी योजनाएं प्रभावी ढंग से जमीन पर उतर रही हैं।कहा प्रदेश में 55 लाख 83 हजार पीएम आवास एवम 2 करोड़ 63 लाख से अधिक शौचालयों का निर्माण इसकी बानगी है।कहा कि 15 करोड़ लोग मुफ्त राशन तथा 10 करोड़ लोग आयुष्मान भारत योजना का लाभ अकेले उत्तर प्रदेश में ले रहे हैं।क्षेत्रीय अध्यक्ष ने इसके पूर्व बूथ संख्या 235 के सभी घरों में दस्तक दी।लाभार्थियों का हाल चाल जाना।बूथ कमेटी के साथ परिचर्चा की। लोकसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक साफ के लिए आशीर्वाद भी मांगा। अन्य दलों के कई लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार मौर्य,शील रत्न मिहिर,गुरुशरण लोधी,संदीप गुप्ता,रामेश्वरी त्रिवेदी,मनोज त्रिवेदी,डॉक्टर अंजू चंद्रा,राजेश कुमार ,जितेंद्र कुमार,रामचंद्र
मौजूद रहे।