आजमगढ़- कांग्रेस प्रवक्ता ओंकार पाण्डेय ने बताया उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल आजमगढ़ मंडलीय चिकित्सालय सहित अन्य सरकारी चिकित्सालयों पर पहुंचकर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं मरीजो से मिल कर डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया के बढ़ते मामलों को लेकर सरकारी अस्पतालों में मरीजों के उपचार के लिये की गयी व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त कर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को अवगत करायेगा।
कांग्रेस प्रवक्ता ओंकार पाण्डेय ने आगे कहा प्रदेश में लगातार डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या बढ़ रही है लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार इसकी रोकथाम के लिये कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रही है। पूर्व से ही प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थायें पूरी तरह से बदहाल स्थिति में है। सरकार के सारे दावे वादे खोखले साबित हो रहे हैं। सरकार के मंत्री खोखले दावे और वादे कर स्वयं अपनी पीठ थपथपा रहे है। लगातार अस्पतालों से दलालों के माध्यम से धन उगाही करने एवं भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही हैं। ऐसी भी शिकायतें मिल रही हैं कि मरीज बाहर से दवायें खरीदने के लिये पूरी तरह विवश हैं। मरीजों को अस्पताल से निःशुल्क दवायें उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। जिससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आजमगढ़ कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल अस्पतालों में पहुंच कर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं मरीजो एवं उनके तीमारदारों से पूरी जानकारी प्राप्त कर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को अवगत करायेगा और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिये शासन प्रशासन को मजबूर करेगा।