हमीरपुर : जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए प्रोटोकाल के अनुसार हिमांचल प्रदेश के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ला का आगमन सोमवार की सुबह 11:30 पर विकासखंड मुस्करा के गुंदेला गांव में अपर महाधिवक्ता महेश चतुर्वेदी के आवास पर होगा। जहां से वह 12:30 पर निवादा गांव में चल रही श्रीराम कथा में शामिल होगें और तीन बजे वह वहां से रवाना हो जाएंगें। इसी तरह सोमवार की सुबह 11:10 पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का हेलीकाप्टर राठ के ब्रह्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बने हेलीपेड में उतरेगा। जिसके बाद वह निरीक्षण भवन पहुंचेंगें। सुबह 11:20 वह पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगें और फिर विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगें। दोपहर 12:05 पर वह ब्रह्नानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वामी ब्रह्मानंद की 129वीं जयंती कार्यक्रम में शामिल होगें। दोपहर 12:50 पर वह निवादा गांव के लिए हेलीकाप्टर से रवाना होगें। दोपहर 01:10 पर उनका हेलीकाप्टर निवादा गांव स्थित हेलीपेड में उतरेगा। 01:20 पर वह हेलीपेड से गोशाला निरीक्षण व बाबा विश्वनाथ मंदिर में जाकर दर्शन पूजन करेंगें और फिर दिव्य प्रेमा सेवा मिशन की ओर से आयोजित श्रीराम कथा में शामिल होगें। इसके बाद वह विकाशील निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगें। 03:25 पर वह हेलीपेड पहुंचेंगें और साढ़े तीन बजे उनका हेलीकाप्टर लखनऊ के लिए रवाना हो जाएगा। जिनकी आगमन की तैयारियों में जिला प्रशासन जुटा हुआ है।