ऑनलाइन कारोबार बंद करे सरकार अन्यथा आंदोलन

जौनपुर। शाहगंज तहसील अंतर्गत पटैला एवं पट्टी नरेंद्रपुर बाजार में शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि व्यापार मंडल के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदु ने कहा कि ऑनलाइन कारोबार बंद करे सरकार अन्यथा आंदोलन होगा। मेरा संकल्प है की व्यापारी समाज सशक्त हो मेरे लिए व्यापारियों का सम्मान सर्वोपरि है। व्यापारी समाज के सहयोग से ही बड़े बड़े धार्मिक कार्यक्रम, चैरिटी और देश को सर्वाधिक राजस्व देकर देश निर्माण में भी व्यापारी समाज की प्रमुख भूमिका होती है, आज व्यापारी समाज जहां संगठित है वहां सरकारी अधिकारी,कर्मचारी और अवांछनीय तत्व उनका बाल भी बांका नहीं कर सकते। इसलिए व्यापारी समाज को संगठित और एकजुट करने के अपने संकल्प के क्रम में पटैला और पट्टी नरेंद्रपूर में शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ।

इंदु सिंह ने चैपट होती अर्थव्यवस्था और छोटे, मझौले व्यापार की दुर्दशा का प्रमुख कारण ऑनलाइन ट्रेडिंग और बढ़ती बेरोजगारी को बताया।उन्होंने कहाकि ऑनलाइन व्यापार के नाते आज बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है।सरकार से हम ऑनलाइन व्यापार पर रोक लगाने की मांग करते आ रहे है अगर रोक नही लगी तो आने वाले दिनों में ऑनलाइन कारोबार के विरुद्ध बड़ा आंदोलन करने की तैयारी है। पटैला व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह में अध्यक्ष अशोक निगम, महामंत्री प्रमोद साहू सहित उनकी पूरी कार्यकारिणी को एवं पट्टी नरेंद्रपुर में अध्यक्ष मानस मिश्रा और महामंत्री राजेश सोनी सहित पूरी कार्यकारिणी को मुख्य अतिथि प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदु ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला महामंत्री आरिफ हबीब ने व्यापारियों को संगठित और एकजुट रहकर व्यापार मंडल को सशक्त बनाने का आवाहन किया। विशिष्ट अतिथि नगर अध्यक्ष जौनपुर घनश्याम साहू, जिला कोषाध्यक्ष उमेश चंद गुप्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button