सफाई कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन की गारंटी देगी सरकार

कानपुर। पिछड़ी जातियों को सम्मान देने के लिए सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने तय किया है कि जितने भी सफाई कर्मचारी होंगे, उन्हें न्यूनतम वेतन देने की गारंटी सरकार देगी। मुख्य सचिव के नेतृत्व में हमने कमेटी का गठन कर दिया है। हमने कहा है कि कोई उनका शोषण न कर पाए, इसकी पुख्ता व्यवस्था की जाए। आज आप शासन की योजनाओं को बिना भेदभाव हर गरीब तक पहुंचते हुए देख सकते हैं। हर दलित, हर वंचित योजनाओं का लाभ पा रहा है। आज हम देख सकते हैं कि कैसे योजनाओं का लाभ प्रभावी ढंगे से उन लोगों तक पहुंचाने के लिए सरकार के स्तर पर किए गए प्रयास फलीभूत हो रहे हैं। सीएम ने सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में केंद्र और राज्य शासन के स्तर पर पिछले 6 वर्ष के अंदर जहां पौने तीन करोड़ गरीबों के शौंचालय बने तो वहीं 55 लाख गरीबों के लिए एक-एक आवास देने का कार्य भी हुआ है। 1.54 करोड़ से अधिक परिवारों को फ्री में बिजली के कनेक्शन मिले तो 1.75 करोड़ परिवारों को फ्री में रसोई गैस के कनेक्शन उपलब्ध कराने के कार्य भी हुए हैं। याद करिए कोरोना काल खंड में फ्री में राशन और भरण पोषण भत्ता व फ्री में वैक्सीन देने का कार्य भी डबल इंजन की सरकार ने किया।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना,भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, प्रदेश सरकार में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी,राकेश सचान,असीम अरुण, प्रतिभा शुक्ला, अनूप बाल्मीकि, सांसद सत्यदेव पचौरी, देवेंद्र सिंह भोले, महापौर प्रमिला पांडे, विधायक महेश त्रिवेदी, सुरेंद्र मैथानी, राहुल बच्चा सोनकर, अभिजीत सिंह सांगा, नीलिमा कटियार, सरोज कुरील, अरुण पाठक,सलिल विश्नोई, अविनाश सिंह चौहान और जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल अरुण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button