मौसम की खराबी के बाद भी कांप में हुआ सफल आयोजनग्रामीणों को बताई गई सरकारी योजनाएं

रामनगर । सोमवार को कांप फतेउल्लापुर गाँव में विकसित भारत संकल्प यात्रा पंहुची जंहा सरकारी योजनाएँ बताकर लोगों से लाभ लेने को कहा गया।प्रचार वाहन से केंद्र सरकार की उपलब्धियों को दिखाया गया। यहां कार्यक्रम में जनता की भारी भीड़ रही।
प्रचार वाहन प्रभारी एडीओ आई एस बी जय राम बाल्मीकि, ए डी ओ कृषि रविंद्र सिंह,ए डी ओ पंचायत राम आसरे ,सचिव अखिलेश दुबे, पूर्ति निरीक्षक सुनील कुमार, प्रधान मुजीब, नागेंद्र सहित उपस्थित ग्रामीणों ने समृद्ध राष्ट्र निर्माण की शपथ ली।विभागीय योजनाओं के लाभार्थियों ने केंद्र सरकार को धन्यबाद ज्ञापित किया।आवास व किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र दिया गया।
यंहा रहा फ्लॉप कार्यक्रम : सीहामऊ में आयोजन की केवल औपचारिकता निभाई गई। यंहा भीड़ न के बराबर रही। पंचायत घर में मजदूरों को रोका गया था इसलिए वहां जगह नहीं थी और इसी चक्कर मे पौने तीन बजे स्कूल के छोटे बरामदे में कार्यक्रम कराया गया फिर भी वहां भीड़ नहीं इकट्ठा हो पाई। सचिव से लेकर जिम्मेदारानो ने केवल किसी तरह निपटाने का काम किया।

Related Articles

Back to top button