प्राइवेट स्कूलों की बेतहाशा फी बढ़ोतरी के खिलाफ कानून बनाएगी बंगाल सरकार

 कोलकाता । पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने मंगलवार को राज्य विधानसभा में यह घोषणा की है कि राज्य में प्राइवेट स्कूलों की बेतहाशा फी बढ़ोतरी पर लगाम लगाने के लिए जल्द ही कानून विधानसभा में पेश किया जाएगा। प्राइवेट स्कूलों में मनमानी वसूली को लेकर भाजपा विधायकों की ओर से पूछे गए सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि मंत्रिमंडल ने इस पर लगाम लगाने के लिए एक कानून की सहमति दी है। जल्द इसे अमलीजामा पहनाने के लिए विधानसभा में पेश किया जाएगा। उम्मीद है विपक्षी विधायक भी इस पर समर्थन करेंगे।

गत अगस्त को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक सचिवालय मैं हुई थी जिसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षता में इस बात पर सहमति बनी थी कि प्राइवेट स्कूलों में मनमानी फी वसूली पर लगाम लगाने के लिए कड़ा कानून बनाया जाएगा। इसके लिए एक आयोग बनाने पर भी सहमति बनी है जिसमें छात्र-छात्राओं के बेहतर भविष्य और आम लोगों की सुविधा देखते हुए नियम बनाए जायेंगे।

भाजपा विधायक शंकर घोष ने जब स्कूलों की फी बढ़ोतरी को लेकर सवाल पूछा तो मंत्री बसु ने कहा कि मंत्रिमंडल की बैठक में जिस कानून की प्रस्तावना की गई है उसमें प्राइवेट स्कूलों में न केवल फी बढ़ोतरी पर लगाम लगाने का प्रावधान है।

Related Articles

Back to top button