सरकार बनते ही होगी जातिगत गणना: राहुल गांधी

MP Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद राहुल गांधी ने भी नीमच जिले में आम सभा को संबोधित किया. राहुल गांधी ने भ्रष्टाचार और जातिगत जनगणना के मुद्दे पर मंच से बड़ी बात कह दी. उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग की आबादी मध्य प्रदेश में अधिक है और उसी के मुताबिक उन्हें अधिकार भी मिलना चाहिए.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जावद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “मैं जानता हूं कि OBC वर्ग की आबादी कम से कम 50 फीसदी है. जैसे ही मैंने प्रधानमंत्री मोदी से जाति आधारित जनगणना करने को कहा उस दिन के बाद प्रधानमंत्री मोदी अपने भाषण में कहते हैं कि भारत में कोई जाति नहीं है, यहां सिर्फ गरीब हैं. मध्य प्रदेश में हम सरकार आने पर जाति आधारित जनगणना कराएंगे.”

नीमच जिले के जावद विधानसभा क्षेत्र में राहुल गांधी ने कांग्रेस प्रत्याशी समंदर पटेल के समर्थन में आम सभा को संबोधित किया. राहुल गांधी ने कहा कि मध्य प्रदेश भ्रष्टाचार की राजधानी बन चुका है. हाल ही में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के पुत्र का वीडियो वायरल हुआ है. मंच से राहुल गांधी ने लोगों से पूछा कि क्या उन्होंने नरेंद्र सिंह तोमर के पुत्र का वीडियो देखा है ? इसके बाद उन्होंने यह कहा कि केंद्र के मंत्री और ओमप्रकाश सकलेचा के बीच रेस चल रही है.

यह दौड़ गरीब जनता और किसान का पैसा डकारने की है. किस प्रकार से चोरी कर पैसों को हजम किया जा रहा है ? उन्होंने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश और देश जातिगत जनगणना जरूरी है, ताकि जातिगत जनगणना के आधार पर बजट सहित अन्य प्रकार की हिस्सेदारी तय की जा सके. राहुल गांधी ने कहा “मैं दावे से कह सकता हूं कि पिछड़ा वर्ग की आबादी 50% है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जब संसद में जातिगत जनगणना की बात कही गई तो उन्होंने उसके बाद मंच से यह भाषण देना शुरू कर दिए कि देश में कोई जाति नहीं है यहां पर एक ही जाति है वह गरीब की है.”

Related Articles

Back to top button