यमुनानगर । हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने रविवार को जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन, पांच और छह के गांधी नगर, दुर्गा गार्डन, केसर नगर, गंगा नगर कॉलोनी में जनसम्पर्क अभियान चलाया और शहर में चल रहे विकास कार्यों के बारे में चर्चा की।
जनसंपर्क कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री कवंरपाल ने जनता से सीधा संवाद किया और सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने लोगों से पूछा कि पिछले साढ़े 8 वर्षों में कुछ विकास कार्य हुए या नहीं, सभी लोगों ने एकमत से कहा कि करोड़ों रुपये के विकास कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश में ऐसी योजना बनाई है। अब गरीब का बच्चा भी बिना किसी खर्चे के अपनी पढ़ाई पूरी कर सकता है।
अब सरकार की योजना के अनुसार गरीब का बच्चा भी एचसीएस बन सकता है। जबकि पहले की सरकारों में राजनेता के रिश्तेदार या परिवार के लोग इन पदों पर लगते थे। अब पोर्टल के माध्यम से हर आदमी को समान न्याय मिल रहा है। सबका काम अपने आप पारदर्शिता के साथ हो रहा है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने परिवार पहचान पत्र बना कर लोगों को विकास से जोड़ा है। अब परिवार पहचान पत्र के अनुसार आयुष्मान कार्ड, बीपीएल, चिरायु कार्ड व लोगों को अन्य सुविधाएं मिल रही हैं। आयुष्मान कार्ड से अब गरीब व्यक्ति पांच लाख रुपये तक का इलाज करवा सकता है।