सरकार ने बेरोजगार युवक-युवतियों को दिया सुनहरा मौका

बाराबंकी। 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके बेरोजगारों के लिए एक सुनहरा मौका प्रदेश सरकार ने दिया है। जिसमें युवा स्वरोजगार कर अपना व अपने जनपद का नाम रोशन कर सकते है। जिसके लिए उन्हें 25 लाख रुपए तक का ऋण दिया जाएगा। जिसमें लाभार्थियों को 25% का अनुदान मिलेगा। इसके लिए युवाओं को कहीं भटकने की आवश्यकता नहीं है बस मात्र जनपद की जिला उद्योग विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर आसानी से रोजगार पा सकते है। जिसके संबंध में जिला उद्योग उपायुक्त आशुतोष श्रीवास्तव का कहना है कि नए साल पर सरकार ने बेरोजगार युवक-युवतियों को स्वरोजगार के लिए सौगात दी है। जिसमें 117 युवाओं को स्वरोजगार के लिए 2 करोड़ 26 लाख 98 हजार का ऋण दिया जाएगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए और स्वरोजगार से जुड़ने के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच रखी गई है। इसमें उद्योग क्षेत्र की इकाई के विकास के लिए 25 लाख और सेवा क्षेत्र की इकाई के लिए 10 लाख रुपए तक का ऋण देने का प्रावधान है।

Related Articles

Back to top button