सरकार लोकसभा के कामकाज में हस्तक्षेप नहीं कर सकती

नई दिल्ली। संसद की सुरक्षा में सेंध के मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान और मैसुरु के भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा के विरुद्ध कार्रवाई की विपक्ष की मांग के बीच लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा है कि संसद परिसर का संरक्षक होने के नाते सुरक्षा सुनिश्चित करना उनकी जिम्मेदारी है।

विपक्ष के हंगामे के बीच बिरला ने कहा, ‘पूरा संसद सचिवालय संसद के और खासकर लोकसभा के अधिकार क्षेत्र में आता है। यह हमारा क्षेत्राधिकार है। लोकसभा स्पीकर के तौर पर हर किसी की सुरक्षा सुनिश्चित करना मेरी जिम्मेदारी है। मैं बैठकर आपके साथ चर्चा करूंगा।’

सरकार लोकसभा के कामकाज में हस्तक्षेप नहीं कर सकती
सरकार के विरुद्ध विपक्षी नारेबाजी पर बिरला ने कहा, ‘सरकार कभी भी लोकसभा सचिवालय के कामकाज में हस्तक्षेप नहीं कर सकती। हम भी कभी इसकी अनुमति नहीं देंगे।’संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने भी कहा कि स्पीकर सदन के संरक्षक हैं और सरकार उनके निर्देशों का पालन करेगी। सरकार को इस मुद्दे पर बयान देने का अधिकार नहीं है।

विजिटर्स पास अक्सर गुडविल पर जारी किए जाते हैं
जोशी ने कहा कि विपक्ष को इस मुद्दे का राजनीतिकरण करने से बचना चाहिए। सरकार इस मुद्दे से काफी संवेदनशीलता से निपट रही है। सिम्हा के विरुद्ध कार्रवाई की मांग पर उन्होंने कहा कि संसद के विजिटर्स पास अक्सर गुडविल पर जारी किए जाते हैं। जांच जारी है और हर चीज सामने आ जाएगी।

Related Articles

Back to top button