Google और Microsoft की अब खैर नहीं!

नई दिल्ली: एक समय था जब लोगों को तकनीक के साथ में ज्यादा ताल्लुकात नहीं होता था लेकिन अब जमाना बदल गया है, जिससे हर सेक्टर में आप को तकनीक दखल मिलेगा, जिससे बड़ी-बड़ी कंपनी अपने ग्राहकों के लिए जबरदस्त डील कर रही है। जिससे अब Google और Microsoft को टेंशन के लिए इस बड़ी टेक कंपनी ने बड़ी डील की है। जिससे अब इसका फायदा अगले फोन में उठाएगी।

दुनिया भर में फेमस कंपनी ऐपल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर बड़ा कदम उठा दिया है, जिससे आने वाले डिवाइस में इसका फायदा मिलने वाला है। कंपनी अपने अपकमिंग iPhone सीरीज के लिए एक बड़ी डील साइन की है। ऐपल ने चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी OpenAI के साथ की डील की है। खबरों में सामने आय़ा हैं, कि यह डील बिलियन डॉलर की है। जिससे अब दोनों कंपनी नए टेक के लिए काम करेगीं।

Related Articles

Back to top button