अब घर बैठे विदेशों में निर्यात कर सकते है सामान

यूएसए को सत्तू का पार्सल किया गया निर्यात

बलिया। घर बैठे निधि उद्योग के माध्यम से कोई भी व्यापारी या व्यक्ति विदेशों में सामान भेज सकेंगे। बलिया का मशहूर भट्टी वाला चना सत्तू विदेश में बैठे व्यक्ति भी मंगवा सकेगें। प्रधान डाकघर बलिया में डाकघर निर्यात केंद्र से निधि उद्योग के संचालक सौरव अग्रवाल गुदरी बाजार बलिया द्वारा आज वरुण श्रीवास्तव यूएसए को सत्तू का पार्सल निर्यात किया गया।
सौरभ ने बताया की कोई भी व्यक्ति souravmittal3@gmail.com मेल आईडी के माध्यम से निधि उद्योग के उद्पादो को भेजने या मंगवाने येतु निर्देशित कर सकता है। कोई भी व्यक्ति अपने संगे संबंधियों को देश विदेश में कही भी कभी भी भेज सकेंगे। इसके अलावा देश या विदेश में कही भी रहने वाला व्यक्ति मंगवा सकेगा। निधि उद्योग के प्रोडक्ट्स को बस एक मेल करके। प्रधान डाकघर बलिया के विपणन अधिकारी अजीत दुबे ने बताया की व्यवसाई निधि उद्योग के लिए बलिया डाकघर के माध्यम से निर्यात लाइसेंस जारी किया जा चुका है। अतः निधि उद्योग विदेशों में कही भी अपने उद्पादो को डाकघर के निर्यात केंद्र के माध्यम से कर सकते हैं।
बलिया के डाकघर निर्यात केंद्र में बुकिंग और क्लियरेंस की सुविधा उपलब्ध है। कंपनी या किसी भी जगह से समान पिक करने की सुविधा उपलब्ध है। पैकिंग की सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ ही निर्यात केंद्र पर पोस्टबिल ऑफ एक्सपोर्ट के जरिए कस्टमर क्लियरेंस के लिए इलेक्ट्रॉनिक अप्रूवल की सुविधा भी उपलब्ध है ।

Related Articles

Back to top button