शादी करने का शुभ मुहूर्त

शुभ मुहूर्त। सनातन धर्म में विवाह को संस्कार माना गया है और ये सोलह संस्कारों में से एक है. शादी के लिए वर वधु के कुंडली मिलाने से लेकर मुहूर्त और तिथि का भी बहुत महत्व होता है. शुभ मुहूर्त और तिथि पर विवाह होने से दांपत्य जीवन में सुख और सौभाग्य की प्राप्ति होती है. वर्ष भर में जहां कुछ तिथियां शादी के लिए उत्तम होती हैं तो कुछ समय विवाह करने की मनाही होती है. आइए जानते हैं वर्ष 2024 में विवाह के लिए शुभ मुहूर्त और तिथियां.

इस दिन बगैर मुहूर्त के शादी
हिंदू पंचांग के अनुसार वर्ष में कुछ ऐसी तिथियां होती है जिस दिन मुहूर्त देखने की जरूरत नहीं होती है. इसे अबूझ मुहूर्त कहते हैं. बैशाख शुक्ल तृतीया जिसे अक्षय तृतीया कहते हैं, कार्तिक शुक्ल एकादशी जिसे देव उठनी एकादशी कहते हैं, माध शुक्ल पेचमी यानी बसंत पंचमी और आषाढ़ शुक्ल नवमी यानी भडल्या नवमी को बगैर मुहूर्त के शादी संपन्न होते हैं.

इन महीनों में नहीं होगी शादी
ज्योतिषियों की मानें तो देवगुरु बृहस्पति और दैत्यों के गुरु शुक्र शादी के कारक हैं. कुंडली में गुरु और शुक्र के मजबूत होने पर शीघ्र शादी हो जाती है. वहीं, कमजोर होने पर शादी में बाधा आती है. जबकि, गुरु और शुक्र तारा के अस्त होने पर शादी नहीं होता है. साल 2024 में शुक्र ग्रह के अस्त होने के चलते मई और जून महीने में विवाह मुहूर्त नहीं है. इसके अलावा, जुलाई 16 से लेकर 12 नवंबर तक चातुर्मास के चलते विवाह मुहूर्त नहीं है. हालांकि, इन दिनों में अबूझ मुहूर्त के दौरान शादी हो सकती है. अत: अबूझ मुहूर्त के लिए स्थानीय पंडित या ज्योतिष से संपर्क कर सकते हैं.

शुभ मुहूर्त
जनवरी-
16, 17, 21, 22, 27, 28, 30, 31
फरवरी- 1, 2, 4, 6, 7, 8, 12, 14, 18, 19, 24, 25, 26, 27, 28, 29
मार्च- 2, 3, 4, 5, 6, 7, 11, 12
अप्रैल- 18, 19, 20, 21
जुलाई- 2, 3, 4, 9, 11, 12, 13, 14, 15
नवंबर- 13, 17, 18, 22, 23, 24, 25, 26
दिसंबर- 2, 3, 4, 5, 10, 11, 13, 14

Related Articles

Back to top button