गोंडा: कल से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षाएं…

गोंडा। माध्यमिक शिक्षा परिषद इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा इस बार सेक्टर मजिस्ट्रेट की निगरानी में कराई जाएगी। बोर्ड के निर्देश पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। हाईस्कूल व इंटरमीडियट की प्रायोगिक परीक्षाएं गुरुवार से करायी जायेगी। प्रायोगिक परीक्षा को लेकर जिले को 17 सेक्टर में बांटा गया है और परीक्षा की निगरानी के लिए डीएम ने प्रत्येक सेक्टर में मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए गए हैं। 

बोर्ड परीक्षा से पहले होने वाली प्रायोगिक परीक्षाओं में विद्यार्थी मनचाहा अंक हासिल करते रहे हैं।‌ स्कूल भी ऐन केन प्रकारेण परीक्षार्थियों को उनके अनुसार अंक दे देते हैं।‌ प्रायोगिक परीक्षाओं में मनचाहा अंक देने के लिए  यदा कदा वसूली की खबरें भी सामने आती रही हैं। इस प्रवृत्ति को देखते हुए अब बोर्ड ने प्रायोगिक परीक्षाओं में भी सख्त कदम उठाने का फैसला किया है।

स्वकेंद्रों पर होने वाली प्रायोगिक परीक्षाओं पर भी पहरा लगा दिया गया है। बोर्ड ने प्रायोगिक परीक्षाओं के निगरानी के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए जाने के निर्देश दिए हैं।‌ बोर्ड के निर्देश के क्रम में जिले के 334 कालेजों में आयोजित हो रही प्रायोगिक परीक्षा की निगरानी के लिये जिले को 17 सेक्टर में बांट दिया गया है। बुधवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सभी सेक्टर में मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए हैं।‌

सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी व खंड विकास अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सभी को अपने सेक्टर के अंतर्गत आने वाले स्कूलों में भ्रमणशील रहकर प्रायोगिक परीक्षाओं की निगरानी कि जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि सभी स्कूलों को पारदर्शी व नकलमुक्त प्रायोगिक परीक्षा कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। 

प्रायोगिक परीक्षा में निगरानी के लिए तैनात किए गए सेक्टर मजिस्ट्रेट
नगर क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी कोमल यादव, खंड विकास अधिकारी मुजेहना राजेंद्र यादव, खंड शिक्षा अधिकारी पंडरी कृपाल अजय कुमार त्रिपाठी, खंड शिक्षा अधिकारी झंझरी समय प्रसाद पाठक, खंड विकास अधिकारी रुपईडीह मृत्युंजय यादव, खंड विकास अधिकारी इटियाथोक इंद्रावती वर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी कटरा बाजार सीमा पांडेय, खंड विकास अधिकारी करनैलगंज जेएन राव, खंड शिक्षा अधिकारी हलधरमऊ रियाज अहमद, खंड शिक्षा अधिकारी परसपुर फिजा मिर्जा, खंड शिक्षा अधिकारी वजीरगंज हर्षित पांडे, खंड विकास अधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह, खंड विकास अधिकारी बेलसर विजयकांत मिश्रा, खंड विकास अधिकारी तरबगंज उमेश प्रसाद ओझा, खंड विकास अधिकारी छपिया ओम प्रकाश सिंह यादव, खंड शिक्षा अधिकारी बभनजोत लवकुश कुमार व खंड शिक्षा अधिकारी मनकापुर विशाल यादव की ड्यूटी लगाई गयी है। सभी अफसरों को उनके तैनाती वाले ब्लाक की जिम्मेदारी दी गयी है।

Related Articles

Back to top button