गोंडा: मकान व गोदाम में घर में लगी आग…..

गोंडा:  नगर के चौक में एक गारमेंट की दुकान के ऊपर बने मकान व गोदाम में सोमवार की दोपहर आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए गोंडा, बहराइच व बलरामपुर जिले के पांच फायरटेंडर व अन्य छोटी अग्निशमन की गाड़ियां लगाई गईं। स्थानीय लोगों के साथ पुलिस कर्मी भी आग पर काबू पाने के लिए चार घंटे तक मसक्कत करते रहे, लेकिन आग बुझने से पहले करीब 50 लाख रुपए के कपड़े, घर के सामान जलकर राख हो गए।

आग इतनी भीषण थी कि मकान में दरारें आ गईं और अगल बगल की दुकानों व मकानों में इसका असर दिखाई पड़ा।नगर के बीचो बीच चौक बाजार में कपड़े की दुकान व गोदाम में आग लगने से 50 लाख रुपए का कपड़ा जलकर स्वाहा हो गया। आग लगने से हड़कम्प मच गया। दमकल की पांच गाड़ियों से आग बुझाने का प्रयास किया गया। चार घंटे से अधिक मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

मौके पर पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल व अन्य अधिकारियों ने पहुंच कर घटना की जानकारी ली। नगर कोतवाली अंतर्गत चौक बाजार में लक्ष्मी गारमेंट्स के नाम से कैलाश नाथ गुप्ता की कपड़े की दुकान है। जिसमें सोमवार दोपहर अचानक आग लग गई। बताया जाता है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। दोनों तरफ से दुकान होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
इसकी सूचना पुलिस व अग्निशमन विभाग को दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिस व दमकल कर्मियों ने काबू पाने का प्रयास शुरू किया। काफी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान पूरे चौक बाजार में भगदड़ की स्थिति रही। गोदाम व दुकान एक ही मकान में होने से समान काफी गोदाम में रखा हुआ था।

दुकान के पीछे का हिस्सा दुकानदार द्वारा गोदाम के रूप में संचालित किया जा रहा था। पीछे की ओर से कोई और रास्ता न होने से दमकल की गाड़ियां वहां तक नहीं पहुंच सकीं। नगर पालिका की बिजली सही करने वाली गाड़ी की मदद से दमकल कर्मियों ने मकान के ऊपर पहुंच कर आग पर काबू पाया।

Related Articles

Back to top button