शारजाह से वाराणसी पहुंचे विमान यात्री से 48.89 लाख का सोना बरामद

बाबतपुर। मलाशय में 48.89 लाख का सोना छिपकार बिहार के ईस्ट चंपारण का युवक एयर इंडिया के विमान से मंगलवार को शारजाह से वाराणसी पहुंचा आया। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क (कस्टम विभाग) की हवाई खुफिया टीम ने युवक को विमान से उतरते ही रोक लिया।

कस्टम विभाग ने पूछताछ में सफलता अर्जित की। बरामद सोने की कीमत 50 लाख रुपये से कम होने के कारण आरोपित से पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया, जबकि सोने को जब्त कर लिया गया।

एयर इंडिया एक्सप्रेस आई एक्स 184 मंगलवार शाम साढ़े छह बजे एयरपोर्ट पहुंचा। विमान से उतरकर यात्री बाहर निकलने की दिशा में बढ़ रहे थे। इसी बीच सीमा शुल्क की हवाई टीम ने बिहार के हस्मुद्दीन अली को पकड़ लिया।

पूछताछ में उसने शरीर में सोना छिपाने की बात कुबूल कर ली, जिसके बाद उसके मलाशय में छिपाई गई 660 ग्राम सोने की तीन गुल्लियां बरामद हुईं। एयरपोर्ट पर सोने की यह बरामदगी इधर काफी दिनों बाद हुई है।

Related Articles

Back to top button