मेरठ। अंतर्राष्ट्रीय शॉटगन शूटिंग एथलीट शपथ भारद्वाज ने दक्षिण कोरिया के चांगवोन में चल रही एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में ट्रैप इवेंट (जूनियर) के व्यक्तिगत वर्ग में रजत पदक जीता है। इस स्पर्धा में स्वर्ण पदक भी भारतीय खिलाड़ी के नाम रहा। यह पदक जीतकर एक बार फिर शपथ ने राज्य और देश का नाम रोशन किया।
स्वर्ण भी भारत के नाम रहा
स्वर्ण पदक के करीबी मुकाबले में 42 का स्कोर बनाकर शपथ एक अन्य भारतीय निशानेबाज बख्तियार के 43 के स्कोर के मुकाबले एक अंक से स्वर्ण पदक पाने से चूक गए। कुवैत के निशानेबाज अलराशिदी सलाह एटीएम 31 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे और कांस्य पदक जीता।
भारत के शार्दुल विहान 25 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रहे। चीन के बाई जुनमिंग 18 के स्कोर के साथ 5वें स्थान पर रहे और चीन के एक अन्य निशानेबाज डू जियान ने 14 के स्कोर के साथ फाइनल में 6वां स्थान हासिल किया।
शपथ ने 113 स्कोर कर जगह की थी पक्की
इससे पहले शपथ ने क्वालिफिकेशन राउंड में चीन और कुवैत के निशानेबाजों के साथ तीसरा सबसे बड़ा स्कोर 113 बनाकर छह फाइनलिस्टों में अपनी जगह पक्की की थी। चैंपियनशिप में चीन, कोरिया, भारत, कजाकिस्तान, ताइपे और अन्य एशियाई देशों के निशानेबाजों ने भाग लिया।