गोगामेड़ी हत्याकांड के शूटर के घर चला बुलडोजर, मामले में पुलिस ने कुल सात लोगों को किया गिरफ्तार…

जयपुर। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या करने वाले शूटर रोहित के घर प्रशासन का बुल्डोजर चला है। आरोपियों ने बीती 5 दिसंबर को गोगामेड़ी की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी थी। उनकी हत्या के बाद जयपुर में हड़कंप मच गया था।

मामले में पुलिस ने कुल सात लोगों को आरोपी बनाया है। सभी को अजमेर सेंट्रल जेल में रखा गया है। एनआईए मामलों से जुड़े विशेष न्यायालय ने आरोपितों को दो जनवरी तक जेल भेजने के निर्देश दिए थे। साथ ही बताया जा रहा है कि विदेश में छिपे राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा ने अपने शूटरों के जरिए गोगामेड़ी की हत्या कराई।

2017 में राजस्थान पुलिस की क्राइम ब्रांच द्वारा मुठभेड़ में कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह की हत्या करने के कुछ समय बाद से आनंदपाल की बेटी चरणजीत सिंह उर्फ चीनू ने रोहित गोदारा के साथ मिलकर गोगामेड़ी की हत्या करने की साजिश रचनी शुरू कर दी थी, लेकिन पीएसओ रखने के कारण रोहित गोदारा साजिश में कामयाब नहीं हो पा रहा था।

कई साजिश नाकाम होने के बाद शूटरों से मुलाकात
कई साजिश नाकाम हो जाने पर अंत में गोदारा ने दोनों शूटरों के जरिये पहले गोगामेड़ी के खास करीबी नवीन शेखावत से दोस्ती की और उसके बाद उन्होंने नवीन शेखावत के जरिए गोगामेड़ी से उनके घर पर जाकर मुलाकात करने का नाटक कर उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।

Related Articles

Back to top button