वाराणसी। अगर मौका मिला तो धार्मिक फिल्में करूंगी लेकिन इस तरह की फिल्में बहुत सोच-समझकर करनी चाहिए। यह कहना है ग्लैमरस फिल्म अभिनेत्री सनी लियोनी का। अभिषेक सिंह (आइएएस) के म्यूजिक एल्बम जिसमें वह खुद काम कर रही हैं के प्रमोशन के लिए वाराणसी पहुंची अभिनेत्री ने जगतगंज स्थित होटल कामेश हट में मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि हर काम करने का पैशन होना चाहिए। दिल से किया जाने वाला हर काम अच्छा होता है।
काशी यात्रा को लेकर बेहद उत्साहित रहीं सनी लियोनी
अपनी काशी यात्रा को लेकर वह बेहद उत्साहित रहीं। बताया कि गंगा में नाव की सैर करने के साथ चाय पिएंगी और बनारसी पान भी खाएंगी। अपनी क्रिकेट की दीवानगी को भी जाहिर किया। विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत की जीत और फाइनल मैच के लिए शुभकामना दीं। अपने एलबम के बारे में अभिषेक सिंह ने बताया कि इसके गीत युवा पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए शूट किए गए हैं। मस्ती भरे गीतों को उन्होंने खुद लिखा, कंपोज किया और गाया भी है।
‘जिंदगी में सपने देखने चाहिए और उसे पूरा करने के लिए प्रयास भी करना चाहिए’
उनका कहना है कि फिल्मों में काम करने का उनका मन पहले से था। कोई प्लटेफार्म नहीं मिल पा रहा था। उनका कहना है कि जिंदगी में सपने देखने चाहिए और उसे पूरा करने के लिए प्रयास भी करना चाहिए। नाना पाटेकर द्वारा फैन को थप्पड़ मारने पर अभिषेक ने कहा कि यह गलत है अगर पीड़ित उनके पास आता है तो उनकी कानूनी कार्रवाई करने सहायता करूंगा। अभिषेक सिंह के साथ सनी लियोनी ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया और गंगा आरती देखा।
मैं किसी को थप्पड़ नहीं मार सकती : मीडिया से बातचीत में सनी लियोनी ने कहा कि मैं वाराणसी आकर काफी एक्साइटेड हूं. अगर मुझे कोई आध्यात्मिक स्क्रिप्ट वाली फिल्म मिलती है, तो मैं जरूर काम करूंगी. वहीं अभिनेता नाना पाटेकर की ओर से फैन को थप्पड़ मारने के सवाल पर कहा कि मेरे साथ ऐसे हालात हों तो मैं फैन को थप्पड़ नहीं मार सकती हूं. वहीं इसी मामले पर निलंबित आईएएस अभिषेक सिंह ने कहा कि किसी भी सेलिब्रिटी को ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए. मैंने भी वो वीडियो देखा है, बहुत गलत हुआ है. इस पर कार्रवाई होनी चाहिए. पीड़ित मुझसे संपर्क करें तो मैं उसकी मदद करूंगा. सरकार और कानून को अपना काम करना चाहिए.
सनी लियोनी ‘थर्ड पार्टी’ कल ही रिलीज हुआ
अभिषेक सिंह और सनी लियोनी ने वाराणसी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। पूर्व आईएएस अभिषेक सिंह ने सनी लियोनी के वाराणसी में स्वागत किया। अभिषेक सिंह ने आगे कहा, ‘थर्ड पार्टी’ नाम का हमारा एक गाना रिलीज हुआ है। हम बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने काशी आए हैं। सनी जी, हमारे साथ गाने में हैं। हम उन्हें भी साथ लाए हैं। उनकी टीम भी साथ आई है। वहीं, पहली बार वाराणसी आईं सनी लियोनी ने सबको ‘थैंक्यू’ कहा। दिल का सिंबल बनाकर सभी का आभार व्यक्त किया।
सनी लियोनी बाबा के दरबार में माथा टेका
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती में शामिल होने के लिए बॉलीवुड स्टार सनी लियोन और पूर्व आईएएस अभिषेक सिंह पहुंचे। सनी लियोन और अभिषेक सिंह ने मां गंगा का अपने नए एल्बम के लिए आशीर्वाद लिया। सनी लियोनी गंगा आरती के दौरान भावुक नजर आईं। दशाश्वमेध घाट पर पहुंचने से पूर्व बाबा काशी विश्वनाथ के दरबार में अभिषेक सिंह और बॉलीवुड स्टार सनी लियोन ने मत्था भी टेका।
अभिनेत्री सनी लियोनी गंगा आरती में हुए शामिल
गंगा आरती में शामिल होने आए दर्शनार्थी और पर्यटक अपने बीच में बॉलीवुड स्टार सनी लियोन को पाकर खुश थे। हर कोई अपलक सनी लियोनी को निहारने में ही जुटा था। सनी लियोनी ने मां गंगा की आरती उतार अपने नए एल्बम के हिट होने के लिए मां गंगा से प्रार्थना की।