मौत को दे रहा दावत बाजार मे बिक रहा वरदान पानी

पाउच मे नही दर्जमैन्युफैक्चरिंग डेट

कम्पनी का नाम तो है वरदान लेकिन दे रही मौत का वरदान

बाँदा| चिलचिलाती धूप और गर्मी ने लोगो का जीना दूभर कर रखा है, जिसको देखते हुए बाजार मे लोग पानी पीने के लिये बोतल तो नही ले सकते हैं,लेकिन पाउच जरूर ले सकते है,पर अब किसको क्या मालुम की बाजार मे बिकने वाला पानी मौत को दावत दे रहा है।क्योंकि जिस कम्पनी का पानी का पाउच है उस पाउच मे बनाने की कोई तारीख नही अंकित की गयी है,जिससे यह साबित हो सके की ये पीने का पानी का पाउच कब बनाया गया है और कब तक इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।सिर्फ इसमें 30 दिन इस्तेमाल करने के लिए बस लिखा गया है।दरसल जिला अधिकारी के कार्यालय से 200 कदम की दूरी पर एक दुकान पर जब अधिवक्ता और कई लोग पानी पीने के लिये गये और पाउच मांगा और जब पानी पीने के बाद स्वाद मे कुछ अजीब लगा तो यह देखा गया, कि यह पानी का पाउच कब का बना हुआ है, तो मालुम चला कि इस पानी के पाउच मे कोई भी बनाने की तारीख अंकित नही की गयी है।लेकिन केवल 30 दिनो मे ही उपयोग कर सकते है, यह लिखा जाना ग्राहको के लिये बहुत ही भय साबित हो रहा है।क्योंकि पानी पीने के लिये ऐसी गर्मी मे हजारो की तदाद मे लोग पानी पीते हैं।लेकिन अगर जिस कम्पनी का पानी का पाउच है उस पाउच अगर निर्माण करने की कोई तारीख न हो तो बहुत ही उदासीनता वाली बात है। जिससे ये वरदान पानी के पाउच बनाने वाली कंपनी लोगो को प्यास बुझाने के बजाये उसको मौत का दावत दे रहे हैं।

अब ऐसे मे विभाग के ऊपर भी एक सवाल बनता है,कि क्या विभाग इस बात से अंजान क्यो बनता है,कि अगर निर्मित करने की तारिख नही है तो क्या इस कम्पनी के निर्माता और मालिक के विरुद्ध कोई कार्यवाही सम्भव क्यों नही कर रहे हैं,क्योंकी सरकार बार बार निर्देश देती है कि किसी भी खाने पीने या लगाने वाली वस्तु पर निर्मित की तारिख और उसके खत्म होने की तारिख होना जरूरी है लेकिन ये कम्पनी के मालिक ऐसे है की वो मौत को दावत दे रहे हैं।
क्या कहते हैं,जिला खाद अधिकारी अजीत कुमार-पहले भी इस कम्पनी के विरुद्ध कार्यवाही की जा चुकी है लेकिन अगर निर्मित की तारिख नही है पाउच मे तो इसे लखनऊ लैब भेजकर जांच करायी जायेगी और साथ मे इस कम्पनी के विरूद्ध कार्यवाही जरूर की जायेगी।वहीं इस बारे में जानकारी के लिए दिये गये वरदान पानी के पाउच में लिखे मोबाइल फोन नंबर पर बात की गई,तो दूसरे छोर से बताया गया,कि पाउच में पंचिंग डेट की जाती है,हो सकता पाउच से मिट गई हो।

Related Articles

Back to top button