बालिका दिवस पर छात्राओं ने निकाली रैली, सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

हमीरपुर : पीसी पीएनडीटी कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर कलेक्ट्रेट परिसर से जागरूकता रैली निकाली गई। जिसे मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला तथा जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने समाज में बालिकाओं की जरूरत उनके महत्व एवं उनके कार्यों पर प्रकाश डाला और कहा समाज एवं घर परिवार बालिकाओं की अनुपस्थिति में वीरान है। रैली कलेक्ट्रेट प्रांगण से पेट्रोल पंप, किंग रोड होते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर आकर समाप्त हुई। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.गीतम सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता जलीस खान उपस्थित रहें। वहीं महिला डिग्री कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम की कार्यक्रम अधिकारी डा.शालिनी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय के कार्यक्रम अधिकारी लवकुश कुमार के निर्देशन में रैली निकाली गई। प्राचार्य डा.राजकुमार ने बालिकाओं की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक डा.सबा कौसर, डा.अशोक बाबू, मृदुलता सोनकर, नरेश कुमार, डा.ज्योति यादव ने अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में प्रतिमा चौहान, प्रतिभा तथा परिचारिका ज्ञानवती उपस्थित रहीं।

Related Articles

Back to top button