दुर्गा पूजा से पहले बिहार के सरकारी कर्मियों को बड़ा तोहफा

पटना: बिहार में सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। जिसमें तमाम विभाग के मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे। नीतीश कैबिनेट की बैठक में 8 एजेंडों पर सहमति बनी है। नवरात्रि से पहले इस कैबिनेट मीटिंग को काफी अहम माना जा रहा था। जिसमें शिक्षा विभाग, स्वाथ्य विभाग, ऊर्जा विभाग समेत कई विभागों के एजेंडों पर कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। माना जा रहा था कि नीतीश सरकार नवरात्र से पहले बिहार के लोगों को कोई तोहफा दे सकती है। 15 अक्टूबर से नवरात्र शुरू हो रही है।

नीतीश कैबिनेट में 8 प्रस्तावों पर मुहर
कैबिनेट की बैठक में राज्य की सेवा में प्रोन्नति के पदों पर योग्यकर्मियों को कार्यकारी प्रभाव देने के संबंध में फैसला लिया गया है। दुर्गा पूजा से पहले कर्मचारी और अधिकारियों के हित में सरकार की तरफ से ये तोहफा दिया गया है। वहीं नक्सल प्रभाव वाले प्रभावित राज्यों में केंद्र प्रायोजित विशेष आधारभूत संरचना योजना के तहत विशेष कार्य बल के लिए कदम उठाया गया। नक्सल प्रभावित जिलों की पुलिस को और मजबूत करने और सुदृढ़ीकरण के लिए 37,83,17,697 रुपये की स्वीकृति दी गई है।

बिहार पंचायत सेवा नियमावली के संशोधन पर सहमति
बिहार पंचायत सेवा नियमावली 2010 के नियम 2, 3, 4 और 7 में संशोधन करने को भी सहमति दे दी गई है। इंदिरा गांधी आयुर्वेद विज्ञान संस्थान पटना के क्षेत्रीय संस्थान के लिए विभिन्न विभागों के शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक के अलावा 149 अतिरिक्त पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है।

Related Articles

Back to top button