गाजियाबाद: खोड़ा संडे बाजार में कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, काबू

ग़ाज़ियाबाद। खोडा कॉलोनी स्थित एसआर हॉस्पिटल के नजदीक संडे मार्केट में कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गयी। जिसमें लाखों रुपये का माल जलकर खाक हो गया। इस दौरान इलाके में अफरा-तफरी मची रही। किसी की जनहानि की सूचना नहीं है।

जिला अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि फ़ायर स्टेशन वैशाली में अलसुबह 03:14 बजे खोड़ा कॉलोनी में स्थित एसआर हॉस्पिटल के पास, सन्डे मार्केट स्थित कबाड़ के गोदाम में आग की सूचना मिली। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन वैशाली से मुख्य अग्निशमन अधिकारी, फायर स्टेशन वैशाली से अग्निशमन अधिकारी सहित 03 फायर टैंकर मय यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना हुए।

घटनास्थल पर जाकर देखा तो आग काफी तेज़ी से फैल रही थी और काला धुआँ बहुत तेज था। फ़ायर यूनिट ने शीघ्रता से होज लाइन फैलाकर फ़ायर फ़ाइटिंग करना शुरू कर दिया, तुरन्त मौके की नजाकत को देखते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी के निर्देशानुसार फायर स्टेशन कोतवाली से 03 फायर टैंकर, फायर स्टेशन साहिबाबाद से 02 फायर टैंकर तथा 02 फायर टैंकर जनपद गौतमबुद्धनगर से घटनास्थल पर बुलाये गये। इस अग्निकाण्ड में कुल 10 गाड़िया लगी हैं, कबाड़ का गोदाम काफ़ी बड़े क्षेत्र में स्थित था। जिससे कुछ वाहनों में भी आग लगी थी, जेसीबी की सहायता से सामान को इधर-उधर कर आग को चारों तरफ से बुझाया गया।

Related Articles

Back to top button