Up Board Exam 2024: जानिए,कब जारी होंगे एडमिट कार्ड….

लखनऊ : यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2023-24 का शेड्यूल गुरवार को जारी कर दिया गया। 10वीं और 12वीं की परीक्षा इस बार 22 फरवरी 2024 से शुरू होंगी। परीक्षा का समापन 9 मार्च को होगा। इस बारे में जानकारी देते हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने बताया परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई। उन्होंने बताया इससे पहले परीक्षा के केंद्रों का निर्धारण किया जा चुका है।

बता दें कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा-2024 में दसवीं और बारहवीं के 55 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। बतादेंकि यूपी बोर्ड ने परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर निर्धारित किया था। जिसके बाद अंतिम तिथि तक 55,08,206 विद्यार्थियों इस अपना परीक्षा फॉर्म भरा है। अंतिम तिथि के बाद दसवीं की बोर्ड परीक्षा में इस बार 29,47,324 परीक्षार्थी ही शामिल होंने की बात सामने आई है।

12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए फॉर्म भरने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या 25,60,882 बताई गयी है। बोर्ड की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार कक्षा नौ में कुल 25,54,337 विद्यार्थियों ने पहले पंजीकरण कराया है। वहीं, 11वीं में 25,29,420 पंजीकरण हुआ है। यूपी बोर्ड की तरफ से इस बार बोर्ड परीक्षा का फॉर्म भरने और अग्रिम पंजीकरण के लिए विद्यार्थियों को चार बार समय दिए गए थे। जिसके बाद भी विद्यार्थियों की संख्या पिछले वर्ष के आंकड़ों के मुताबिक इस बार कम है।

इतने परीक्षा केन्द्रों पर होगी परीक्षा
यूपी बोर्ड माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से सत्र 2023-24 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा केन्द्रों की संख्या इस बार घट गई है। बड़ी बात ये है कि कोई सौ-दो सो केन्द्र नहीं इस बार 889 केन्द्रों को घटाया गया है। जबकि पिछले साल की परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में 8753 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा हुई थी। जबकि इस बार 7864 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं।

जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड
सचिव परिषद ने बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए छात्र-छात्राओं के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी जारी किए जायेंगे। इसके लिए छात्रों को माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट www.upmsp.edu.inपर निगरानी बनाये रखना होगा। सचिव ने बताया कि परीक्षार्थियों को दलालों से सावधान रहना होगा

Related Articles

Back to top button