भू माफिया ने चक मार्ग पर बना डाली आलीशान इमारत

ग्रामीणों ने की उप जिलाधिकारी से शिकायत
गाटा संख्या 1316 दर्ज है चक मार्ग के नाम
तिलोई अमेठी।
तहसील क्षेत्र में सरकारी जमीनों पर हो रहे अवैध कब्जे को लेकर राजस्व प्रशासन संजीदा नहीं है सरकारी जमीनों पर अवैध अतिक्रमण कर मनमानी ढंग से सरकारी सुरक्षित जमीनों पर लोग कब्जा कर आलीशान इमारत खड़ी कर रहे है शिकायत के बाद भी क्षेत्रीय लेखपाल तथा राजस्व निरीक्षक मार्ग पर खड़ी की गई अवैध रूप से आलीशान इमारत प्रकरण में लीपा पोती करते हुए नजर आए बता दें कि पूरे फकीर मजरे सिंहपुर के ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी तिलोई को एक शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है की गांव पड़ोसी गांव निवासी एक सरहंग व्यक्ति द्वारा चक मार्ग के नाम से दर्ज भूमि पर अवैध तरीके से मकान बन वाया जा रहा है।
पूरे फकीर मजरे सिंह पुर गांव निवासी विश्वनाथ यादव ने उपजिलाधिकारी तिलोई को शिकायती पत्र देते हुए बताया है की पूरे घीसल गांव निवासी राम कुमार पाल पुत्र तुलसी पाल द्वारा गाटा संख्या 1316 जो चक मार्ग के नाम से दर्ज है उस। पर सरहग भू माफिया द्वारा आलीशान इमारत बनाकर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है अपनी शिकायत में उसने ये भी बताया की उक्त भूमि सिंहपुर मेन हाइवे के मुख्य चौराहे पर स्थित है जिसके चलते जमीन बेहद बेस कीमती है। इस लिए चक मार्ग की सुरक्षित भूमि पर सरहंग द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर मकान बनाया जा रहा हैं चक मार्ग पर निर्माण के चलते सुरक्षित पड़ी भूमि पर आने जाने का रास्ता बंद हो जायेगा जिससे ग्रामीणों को आवागमन करने में काफी परे शान होना पड़ेगा ।


इस मामले को लेकर उपजिलाधिकारी तिलोई से बात की गई तो उन्होंने ने बताया की मामला संज्ञान में नही था पर जांच करवा कर आवश्यक कार्य वाही की जायेगी

Related Articles

Back to top button