हमीरपुर : भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त की गईं सामान्य प्रेक्षक प्रियंका दास (आईएएस) ने शुक्रवार को मुख्यालय व विकासखंड कुरारा के वलनरेबल मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर वहां की स्थितियों का जायजा लिया और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सामान्य प्रेक्षक ने शुक्रवार की दोपहर विकासखंड कुरारा के बेरी गांव स्थित मतदान केंद्र वलनरेबल-79 तथा 77 व 78 सामान्य मतदान केंद्र), वलनरेबल 23 (22 व 24 सामान्य मतदान केंद्र), लहरा वलनरेबल-20 एवं मुख्यालय स्थित इस्लामियां इंटर कालेज वलनरेबल-91 (89,90,92 सामान्य मतदान केंद्र) कुल 12 मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। जिसमें तीन वलनरेबल एवं नौ सामान्य मतदान केंद्र शामिल रहे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक डा.नागेंद्रनाथ यादव, तहसीलदार अनुभव चंद्रा मौजूद रहे।